Press Release

महासचिव : 'जनरेशन अनलिमिटेड' भागीदारी, युवाओं के लिए संगठन के नए युग का शुभारंभ

25 September 2018

24 सितंबर को न्‍यूयॉर्क में संयुक्‍त राष्‍ट्र की युवा रणनीति और 'जनरेशन अनलिमिटेड' भागीदारी के शुभारंभ हेतु उच्‍च स्‍तरीय…

24 सितंबर को न्‍यूयॉर्क में संयुक्‍त राष्‍ट्र की युवा रणनीति और 'जनरेशन अनलिमिटेड' भागीदारी के शुभारंभ हेतु उच्‍च स्‍तरीय आयोजन 'यूथ 2030' के लिए संयुक्‍त राष्‍ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस का वक्‍तव्‍य:

संयुक्‍त राष्‍ट्र में इतने सारे युवाओं को देखकर बहुत हर्ष हो रहा है। दुर्भाग्‍यवश ऐसे अवसर बहुत कम आते हैं।

आज का हमारा विश्‍व बहुत युवा है, 10 और 24 वर्ष की आयु के बीच 1.8 अरब की युवा आबादी मानव इतिहास में युवा पीढ़ी की सबसे बड़ी संख्‍या है। वैश्‍वीकरण, नई प्रौद्योगिकी, विस्‍थापन, सिकुड़ते सार्वजनिक स्‍थलों, बदलते श्रम बाजार और जलवायु परिवर्तन के प्रभाव के कारण आज युवा पीढ़ी के सामने असाधारण चुनौतियां हैं।

20 प्रतिशत से अधिक युवाओं के पास रोजगार, शिक्षा या प्रशिक्षण नहीं है। हर चार में से कम से कम एक युवा किसी न किसी तरह हिंसा या सशस्‍त्र संघर्ष का शिकार है। लाखों लड़कियां अपने बचपन में ही मां बन जाती हैं इसका असर उनके स्‍वास्‍थ्‍य पर पड़ता है और गरीबी का कुचक्र और जटिल हो जाता है। अक्‍सर युवाओं को विकास कार्यक्रमों से बाहर रखा जाता है, शांति वार्ताओं में उनकी उपेक्षा होती है और किसी भी मंच पर उन्‍हें उनके स्‍थान और आवाज से वंचित रखा जाता है।

इस सबके बावजूद युवा नई सोच, नए विचारों और समाधानों के अपार स्रोत हैं। वे उन बदलावों के लिए जोर-शोर से दबाव डाल रहे हैं जिनकी आवश्‍यकता हमें टैक्‍नॉलॉजी के क्षेत्र में, जलवायु कार्रवाई में और समावेशी तथा न्‍यायपूर्ण समाजों की रचना के लिए है। युवाओं को सशक्‍त करना, समर्थन देना और इनकी प्रतिभा के पूर्ण विकास की क्षमता प्रदान करना अपने आप में महत्‍वपूर्ण लक्ष्‍य है। हम चाहते हैं कि हर जगह, हर व्‍यक्ति को यह सब हासिल हो।

किन्‍तु इससे भी महत्‍वपूर्ण बात यह है कि अगर हमें सतत विकास के लिए 2030 एजेंडा का संकल्‍प पूरा करने हेतु सबके लिए अधिक शांतिपूर्ण, संवहनीय और संपन्‍न विश्‍व की रचना करनी है, तो हमें नेतृत्‍व के लिए युवाओं की आवश्‍यकता है। इसीलिए मैं आज बड़े हर्ष के साथ यूथ 2030 का शुभारंभ कर रहा हूं। संयुक्‍त राष्‍ट्र की इस रणनीति का उद्देश्‍य युवाओं के साथ जुड़ना ही नहीं, बल्कि उन्‍हें विशेष रूप से सशक्‍त करना है।

कई दशकों से संयुक्‍त राष्‍ट्र युवाओं के साथ काम करने को तत्‍पर रहा है। किन्‍तु यूथ 2030 के माध्‍यम से मैं चाहता हूं कि संयुक्‍त राष्‍ट्र युवाओं के साथ काम करने में नेतृत्‍व संभाले। वह उनकी आवश्‍यकताओं को समझे, उनके विचारों पर अमल कराने पर मदद करे और यह सुनिश्चित करे कि हमारी प्रक्रियाओं में उनकी राय शामिल हो और जब हम बदलेंगे तो हम अपने साझीदारों के साथ भी ऐसे बदलाव के लिए काम करेंगे।

इस रणनीति में पांच प्रमुख क्षेत्रों की पहचान की गई है। सबसे पहले, हम युवाओं के साथ संपर्क रखने, उन्‍हें शामिल करने और उनकी आवाजों को बुलंद करने के नए रास्‍ते खोलेंगे। दूसरा, हम शिक्षा एवं स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं तक उनकी पहुंच के बारे में अपना फोकस बढ़ाएंगे। तीसरा, हम प्रशिक्षण और रोजगार पर जोर देते हुए आर्थिक सशक्तिकरण को अपनी विकास रणनीतियों के मूल में स्‍थान देंगे। चौथा, हम यह सुनिश्चित करने के लिए और कड़ी मेहनत करेंगे कि युवाओं के अधिकारों का सम्‍मान हो तथा नागरिक और राजनीतिक प्रक्रिया में उनकी भागीदारी को बढ़ावा मिले और पांचवां, हम संघर्ष में और मानवीय संकटों के दौरान युवाओं को सहारा देने को प्राथमिकता देंगे। शांति प्रक्रियाओं में उन्‍हें भागीदारी भी दिलाएंगे।

इस रणनीति को साकार करने के लिए हमें दिलेरी के साथ नए रास्‍ते अपनाने होंगे। मेरे युवा दूत, जो विद्रोही माने जाते हैं, उन रास्‍तों की तलाश करने और उनके लिए समर्थन देने में प्रमुख भूमिका निभाएंगे। इस रणनीति के माध्‍यम से नई भागीदारियां भी पनपनी चाहिए और उनमें से एक की शुरुआत आज में यहीं कर रहा हूं।

जनरेशन अनलिमिटेड विभिन्‍न पक्षों की मिली-जुली पहल है, जिसका उद्देश्‍य यह सुनिश्चित करना है कि 2030 तक सभी युवा स्‍कूल में, प्रशिक्षण में या रोजगार में हों। इसके अंतर्गत विशेषकर लड़कियों के लिए सीखने, रोजगार तथा सशक्तिकरण के कौशलों पर ध्‍यान दिया जाएगा। इस पहल के हर आयाम में युवाओं की केन्‍द्रीय भूमिका होगी।

मैं जनरेशन अनलिमिटेड की रचना करने में संयुक्‍त राष्‍ट्र बाल कोष, युनिसेफ की भूमिका के लिए हैनरिएता फोर को धन्‍यवाद देता हूं। अब मैं स्‍वयं युवा नहीं हूं फिर भी यह मेरा सौभाग्‍य है कि रवांडा के राष्‍ट्रपति महामहिम पॉल कागामे के साथ मुझे इसकी अध्‍यक्षता का अवसर मिला है।

आज संयुक्‍त राष्‍ट्र में युवाओं के लिए नए युग का सूत्रपात हुआ है। यहां मौजूद हर व्‍यक्ति आगे बढ़ने में हमारी मदद कर सकता है। सदस्‍य देश : आपके देशों में युवाओं में निवेश और उनके सशक्तिकरण में; कंपनियां : युवाओं को कौशल और अवसर प्रदान करने में हमारे साथ काम करने में; तथा प्रबुद्ध समाज: साहस के साथ आवाज उठाने और दबाव बनाए रखने में मदद कर सकता है।

मैं सभी युवक-युवतियों से आग्रह करता हूं कि वह आएं, हमारे साथ जुड़ें, हस्‍ताक्षर करें, वालंटियर बनें, वोट दें, समाधान का अंग बनें। हम चाहते हैं कि आप भागीदार और नेता बनें। हमें शांतिपूर्ण और अधिक टिकाऊ विश्‍व की रचना के लिए आपके साथ ही आवश्‍यकता है।

धन्‍यवाद।

UN entities involved in this initiative

UN
United Nations

Goals we are supporting through this initiative