संयुक्त राष्ट्र महासचिव अंटोनिओ गुटेरेस का संदेश
21 September 2018
इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस के शुभ अवसर पर हमें स्मरण होता है कि इसी वर्ष हम सार्वभौमिक मानवाधिकार घोषणापत्र की 70वीं वर्षगांठ भी मना रहे हैं।
यह…

इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस के शुभ अवसर पर हमें स्मरण होता है कि इसी वर्ष हम सार्वभौमिक मानवाधिकार घोषणापत्र की 70वीं वर्षगांठ भी मना रहे हैं।
यह मूलभूत घोषणापत्र हमें याद दिलाता है कि शांति तभी कायम होती है जब लोग भुखमरी, गरीबी और दमन के कुचक्र से मुक्त होंगे। उनका विकास और समृद्धि भी उसी स्थिति में संभव होगी।
हमें सार्वभौमिक मानवाधिकार घोषणापत्र के मार्गदर्शन में सतत विकास लक्ष्यों को हासिल करना होगा।
मैं आप सभी का आह्वान करता हूं कि आप अपने विचारों को व्यक्त करें- लैंगिक समानता, समावेशी समाज और जलवायु परिवर्तन के संकट से निपटने के लिए।
आप स्कूली स्तर पर, कार्यस्थलों पर, घरों में अपनी जिम्मेदारी निभाएं। चूंकि छोटे से छोटा कदम भी महत्वपूर्ण होता है।
आइए, सभी के मानवाधिकारों को बढ़ावा देने और उनकी रक्षा करने के लिए हम सब मिलकर कदम बढ़ाएं ताकि सभी का जीवन शांतिपूर्ण हो।