Press Release

संयुक्त राष्ट्र को लोगों के करीब लाना होगा, महासभा अध्यक्ष ने अपने प्रारंभिक भाषण में आग्रह किया

19 September 2018

अपने पहले मुख्य संबोधन में संयुक्त राष्ट्र महासभा की अध्यक्ष मारिया फर्नांडा एस्पिनोसा ने कहा कि शांतिपूर्ण, समतामूलक और स्थायी समाज को सुनिश्चित करने के लिए…

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने भी नई महासभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सुश्री एस्पिनोसा को बधाई दी और उन तमाम महत्वपूर्ण मुद्दों को रेखांकित किया जिन पर काम किया जाना है।

श्री गुटेरेस ने कहा, ‘हमें शांतिसेना के अभियानों, लैंगिक समानता, 2030 की कार्यसूची (सतत विकास के लिए), युवाओं के सशक्तीकरण, गरीबी और संघर्षों को समाप्त करने के लिए तत्काल कार्रवाई करने की जरूरत है।’ उन्होंने विश्व के नेताओं का आह्वान किया और कहा कि वे सोमवार से प्रारंभ होने वाले उच्चस्तीय सप्ताह में शिरकत करें और ‘विश्वस्तरीय चुनौतियों से निपटने के लिए साहसिक कदम उठाएं एवं समाधान सुझाएं।’

महासचिव ने अंतरराष्ट्रीय सहयोग और महासभा द्वारा एकजुट होकर काम करने के असली महत्व पर बल दिया।

उन्होंने कहा, ‘सचिवालय और मैं, आपको सहयोग देने के लिए कटिबद्ध हैं।’

UN entities involved in this initiative

UN
United Nations

Goals we are supporting through this initiative